Advertisement

‘तारक मेहता’ के बापू जी हुए लापता, गोकुलधाम में कौतुहल का माहौल!

जब खूब ढूंढने पर भी बापू जी नहीं मिलते तो जेठालाल तो जैसे पागल सा ही हो जाता है। तभी पोपटलाल सबको उस बस को ढूंढने की सलाह देता है जिस बस में बैठकर सभी मुंबई वापस आए थे।

‘तारक मेहता’ के बापू जी हुए लापता, गोकुलधाम में कौतुहल का माहौल!
SHARES

सब टीवी का पॉपुलर शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ किसी ना किसी वजह से हमेशा सुर्खियों में रहा है। हाल ही में तारक मेहता की पूरी टीम स्टेचू ऑफ यूनिटी पहुंची थी। यहां से वापस आने के बाद जेठालाल को पता चलता है कि बापू जी वापस नहीं आए और कहीं खो गए। इसके बाद गोकुलधाम सोसायटी में कौतुहल मच जाता है।

पे मौज मस्ती करके वापस मुंबई आ जाते हैं | सभी इस मजेदार ट्रिप के बारे में किस्से कहानियां एक दूसरे को सुनाते हुए गोकुलधाम पहुंच जाते हैं।

अंत में भिड़े, पोपटलाल और जेठालाल भिड़े की स्कूटर सखाराम पर बैठ कर बापू जी को खोजने के लिए निकलते हैं। रास्ते में मिला हर व्यक्ति उनको बापू जी नजर आता है।

जब खूब ढूंढने पर भी बापू जी नहीं मिलते तो जेठालाल तो जैसे पागल सा ही हो जाता है। तभी पोपटलाल सबको उस बस को ढूंढने की सलाह देता है जिस बस में बैठकर सभी मुंबई वापस आए थे।

अंत में बस मिल जाती है। पर क्या बापू जी बस के अंदर हैं? दूसरा सवाल ये है कि अगर बापू जी उस बस के अंदर ही हैं तब चार लोग एक स्कूटर पर बैठकर वापिस कैसे जाएंगे?

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें