Advertisement

‘मोगली’ का ट्रेलर मचा रहा है धमाल, भारत के जंगलों में शूट हुई फिल्म

एंडी सरकीस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म 'मोगली' का ट्रेलर लॉन्च हो गया है। इसे यूट्यूब पर रिकॉर्डतोड़ व्यूज मिल रहे हैं। इस फिल्म में रोहन चंद ने प्रमुख भूमिका निभाई है।

‘मोगली’ का ट्रेलर मचा रहा है धमाल, भारत के जंगलों में शूट हुई फिल्म
SHARES

हॉलीवुड फिल्म ‘मोगली’ का ट्रेलर यूट्यूब और सोशल माडिया पर धमाल मचा रहा है। 21 मई को रिलीज हुए इसे ट्रेलर को अभी तक 70 लाख 51 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। यूट्यूब पर यह ट्रेडिंग में दूसरे नंबर पर है। 

डायरेक्टर एंडी सरकीस द्वारा डायरेक्टेड फिल्म ‘मोगली’ भारत के जंगलों पर शूट की गई है। इसकी कहानी मशहूर लेखक रुडयार्ड किपलिंग ने लिखी है। इसी पर आधारित फिल्म 'मोगली' में एक बच्चा है जो जंगलों में जानवरों के साथ ही पला-बढ़ा होता है। इस फिल्म में रोहन चंद नाम का बच्चा 'मोगली' का किरदार निभा रहा है। इस बार एक नई कहानी के साथ मोगली इंसानों से लड़ता हुआ नजर आएगा। 

जंगल में मोगली की संघर्ष की कहानी दर्शाने वाली इस फिल्म में इस बार भी शेरखान का सामना करने के लिए बघीरा और बल्लू भी होंगे। ट्रेलर में विजुअल्स और एनिमेशन का दमदार डोज देखने को मिलेगा।
जिस तरह से 2016 में रिलीज हुई 'द जंगल बुक' ने भारत में बड़ा नाम और पैसा कमाया था वैसी ही उम्मीद 'मोगली' से भी की जा रहा है। अब देखना होगा कि यह फिल्म उम्मादों पर कितना खरी उतरती है। 

एंडी सरकीस द्वारा डायरेक्टेड ‘मोगली’ को वॉर्नर्स ब्रदर्स प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 19 अक्टूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में रोहन चंद के अलावा मेथ्यू राइस और फ्रीडा पिंटो प्रमुख भूमिका में हैं। 

यहां देखें जबर्दस्त ट्रेलर-


Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें