अभिनेता भरत जाधव, केदार शिंदे, व अजित भुरे का नया कार्यक्रम ‘सौजन्याची ऐशीतैशी’ जल्द ही शुरु हो रहा है। इसका निर्देशन शिंदे कर रहे हैं। जबकि भरत जाधव मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। अमेय खोपकर व जितेंद्र ठाकरे इसके निर्माता हैं। जिसकी वजह से लोगों में इस कार्यक्रम को लेकर खासी उत्सुकता है।