Advertisement

मुलुंड के विकास ने किया ऐसा काम, हो गया दुनिया भर में नाम


मुलुंड के विकास ने किया ऐसा काम, हो गया दुनिया भर में नाम
SHARES

मुंबई के मुलुंड में रहने वाले विकास सथाये और उनकी टीम विश्व में मुंबई का नाम रोशन किया। विकास और उनकी टीम ने साइंटिफिक ऐंड इंजिनियरिंग अवार्ड 2018 का ऑस्कर जीता है। शनिवार को अमेरिका के बेवर्ली हिल में आयोजित इस कार्यक्रम में दुनिया भर की कई टीमों ने हिस्सा लिया था। सभी को पछाड़ते हुए विकास की चार सदस्यीय टीम ने यह पुरस्कार अपने नाम किया। अपनी टीम में विकास ही भारतीय है बाकी सब गोरे लोग हैं।

आपको बता दें कि यह अवॉर्ड शॉटओवर K1 कैमरा सिस्टम के कॉन्सेप्ट, डिजाइन, इंजिनियरिंग और इम्प्लिमेंटेशन के लिए दिया जाता है। इस प्रतियोगिता में जिस टीम का फोटो शूट जितना अधिक नेचुरल और सुंदर होगा उसके जितने के चांसेस उतने ही अधिक होते हैं।

जीत के बाद विकास सथाये ने कह कि 2009 में एक नई कंपनी शॉटओवर कैमरा सिस्टम को जॉइन किया था। यह कंपनी न्यूजीलैंड में हैं। उन्होने आगे कहा कि यह एक काफी खूबसूरत देश है। सथाये के अनुसार यहां पर प्राकृतिक सुंदरता इतनी ज्यादा है कि यह प्रड्यूसर्स और डायरेक्टर्स को काफी आकर्षित करती है।

 सथाए अपने प्रोफेशन के बारे में बताया कि कैमरा माउंट को कैमरे और लेंस के बीच में लगा दिया जाता है, जिससे यह किसी भी प्रकार के वाइब्रेशन को फोटो या विडियो क्वॉलिटी पर असर नहीं डालने देता। विकास के मुताबिक कैमरे के हेड को अलग-अलग कहीं भी घुमाया जा सकता है। यही नहीं इसके जरिए हेलिकॉप्टर में बैठा हुआ आदमी भी जॉयस्टिक से कैमरे को कहीं भी घुमाकर विडियो ले सकता है।

बचपन से पढाई में जीरो रहने वाले विकास को टेक्नॉलजी और गैजट्स में काफी रुचि रही है। वे कहते हैं कि मुझे पढ़ाई में कभी मजा नहीं आया लेकिन घरवालों ने भी मेरे काम को लेकर प्रोत्साहित किया।

 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें