Advertisement

'जीरो' की बढ़ी मुश्किल, बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका

अमृतपाल सिंह का कहना है कि फिल्म में एक सीन में शाहरुख खान बिना किसी नियम का पालन करे कृपाण पहने नजर आ रहे हैं, जो कि सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है।

'जीरो' की बढ़ी मुश्किल, बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल हुई याचिका
SHARES

किंग खान यानी शाहरुख़ खान की फिल्म 'जीरो' का विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है, सिख समुदाय के बाद जहां मुंबई कांग्रेस नेता चरण सिंह सापरा ने फिल्म के खिलाफ आंदोलन करने की चेतावनी दी है तो वहीं अब इसी फिल्म के खिलाफ बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की गयी है। याचिका में फिल्म में से विवादित दृश्य हटाने की मांग की गयी है। आपको बता दें कि फिल्म ‘जीरो’ के एक पोस्टर में किंग खान को कृपाण लिए दिखाया गया है। इस पर सिखों ने आपत्ति जताई है।

क्या है दृश्य में

शाहरुख खान और अन्य के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उन्‍होंने कहा कि पोस्टर में शाहरुख बनियान में खड़े हैं और उन्होंने गले में रुपयों की माला पहनी है। उनके हाथ में कृपाण है। कृपाण को इस तरह से मजाकिया ढंग से दिखाने से सिख समाज में नाराजगी है। 

फिल्म 'जीरो ' के इसी पोस्टर को लेकर है विवाद यही नहीं सापरा ने मुंबई पुलिस को लेटर लिख कर फिल्म के विरोध में अपनी आपत्ति दर्ज करा दी है। इसके बाद पेशे से वकील अमृतपाल सिंह खालसा ने बॉम्बे हाई कोर्ट में फिल्म के खिलाफ याचिका भी दाखिल करा दिया है। अमृतपाल सिंह का कहना है कि 'फिल्म के पोस्टर में शाहरुख खान बिना किसी नियम का पालन करे कृपाण पहने नजर आ रहे हैं, जो कि सिखों की धार्मिक भावनाओं को आहत करती है।' 

सिंह द्वारा दायर की गयी याचिका में फिल्म के डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और शाहरुख़ की कंपनी का भी नाम शामिल है।

सिख समुदायों की फिल्म के खिलाफ नाराजगी धीर-धीरे देश भर में फ़ैल रही है। अगर यही हाल रहा तो फिल्म के लिए मुसीबतें खड़ी हो सकती है जबकि फिल्म की रिलीज डेट भी करीब आ रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें