Advertisement

मोदी की मिमिक्री करने वाले आर्टिस्ट को शो से किया गया बाहर, हुआ विवाद


मोदी की मिमिक्री करने वाले आर्टिस्ट को शो से किया गया बाहर, हुआ विवाद
SHARES

पीएम नरेंद्र मोदी और राहुल गांधी का मिमिक्री करके सुर्ख़ियों में छाने वाले राजस्थान के मिमिक्री आर्टिस्ट श्याम रंगीला को शो 'दि ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' से एलिमिनेट कर दिया गया है, और अब यह एलिमिनेशन विवादों में घिरता जा रहा है। एक वेबसाइट 'द वायर'को दिए इंटरव्यू में श्याम रंगीला ने बताया कि चैनल स्टार प्लस वालों ने उनको बहुत परेशान किया। बता दें कि स्टार प्लस पर ही यह शो ऑन एयर होता था।

इंटरव्यू में श्याम रंगीला ने कहा कि उनके द्वारा की गई प्रधानमंत्री मोदी की मिमिक्री के शो को चैनल वालो ने नहीं दिखाया। यही नहीं रंगीला के अनुसार उनपर मोदी की मिमिक्री को लेकर बहुत सी पाबंदियां भी लगाई गईं। उनके अनुसार चैनल वालों ने उनको हिदायत दी कि वो मोदी की मिमिक्री नहीं कर सकते, बकौल श्याम उन्हें राहुल गांधी की मिमिक्री करने की पूरी आजादी दी गयी थी लेकिन शूटिंग से ठीक 2 दिन के पहले उन्हें राहुल गांधी की भी मिमिक्री नहीं करने का फरमान सुनाया गया। श्याम बताते हैं कि यही कारण है कि उनका कंटेंट कमजोर पड़ गया और वे शो से एलिमिनेट हो गये।

यह भी पढ़े : पीएम नरेंद्र मोदी की शानदार मिमिक्री, आप हंस हंस कर हो जाएंगे लोटपोट

रंगीला के एलिमिनेशन के बारे में चैनल का कहना है कि श्याम अपने खराब परफॉरमेंस की वजह से एलिमिनेट हुए। चैनल से जुड़े एक सूत्र ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि चैनल वालो को लगता है कि इस मिमिक्री से कई लोगों की भावनाएं आहात हो सकती है और शो सहित चैनल पर भी संकट के बादल घिर सकते हैं।

यह भी पढ़े : वरिष्ठ पत्रकार विनोद दुआ ने अक्षय को सुनाई खरी - खरी

जबकि श्याम ने कहा कि वो शो का ऑडिशन देकर नहीं बल्कि चैनल के बुलाने पर शो का हिस्सा बने थे और उसी दौरान उन्होंने मोदी की मिमिक्री वाला एक्ट किया था। यह शो 21अक्टूबर को प्रसारित हुआ था जिसमें श्याम के इस एक्ट को हटा दिया गया था।

इस आर्टिस्ट के शो से बाहर होने पर अब चैनल विवादों में आ गया हैं, लोग इसे अभिव्यक्ति की आजादी के खिलाफ मान रहे हैं। लेकिन इस मुद्दे पर बॉलीवुड में छाये सन्नाटे पर भी सवाल उठ रहे हैं।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें