Advertisement

तनुश्री दत्ता की शिकायत के बाद महिला आयोग ने नाना पाटेकर को भेजा नोटिस

सोमवार को तनुश्री दत्ता ने महिला आयोग में शिकायत की थी।

तनुश्री दत्ता की शिकायत के बाद महिला आयोग ने नाना पाटेकर को भेजा नोटिस
SHARES

अभिनेत्री तनुश्री दत्ता के नाना पाटेकर पर लगाए बदसलूकी के आरोपों का विवाद थमने के बजाए अब बढ़ता नजर आ रहा है। तनुश्री मामले की शिकायत पुलिस से कर चुकी हैं और इसके साथ ही तनुश्री ने इस मामले में महिला आयोग के पास भी शिकायत दर्ज कराया था। महिला आयोग ने इस मामले में अब नाना पटेकर सहीत दो और लोगों को नोटिस भेजा है और 10 दिन में जवाब मांगा है।

उपस्थित रहने का निर्देश
महिला आयोग ने नाना पाटेकर के साथ साथ दो और लोगों को जहां नोटिस भेजकर दस दिनों के अदर जवाब मांगा है तो वही तनुश्री दत्ता को भी अपनी शिकायत के बारे में संक्षिप्त विवरण देने के लिए खुद उपस्थित रहने का आदेश दिया है। आपको बता दे की तनुश्री ने अपने वकिल के जरिए महिला आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी।

नाना ने भी दी सफाई
नाना पाटेकर ने भी इस मामले में कानूनी रुख अख्तियार किया है। नाना पाटेकर ने सोमवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि उनके वकील ने मीडिया से बात करने से मना किया है। उन्होंने कहा कि मैं यह जरूर कहना चाहता हूं कि 10 साल पहले जो सच मैंने कहा था वह आज भी है। मुझे जो कहना था वह मैंने कह दिया है। गौर करने वाली बात यह है कि नाना पाटेकर ने इस पूरे मसले पर प्रेस कॉफ्रेंस करने की बात कही थी, लेकिन उन्होंने आखिरी समय पर इस प्रेस कॉफ्रेंस को रद्द कर दिया था।


यह भी पढ़े- हॉटस्टार के बाद अब 'मामी' ने भी किया AIB से किनारा

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें