Advertisement

‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर शैलेश लोढ़ा और असित मोदी का दर्शकों को हेल्थ से जुड़ा संदेश!

असित कुमार मोदी ने कहा, योग प्राचीन भारत की सभ्यता का एक अमूल्य हिस्सा था और हमारे स्वास्थ लिए एक अमृत की तरह है। आज ये दिन पूरे विश्व में एक उत्स्व की तरह मनाया जाता है और हर जाति, देश, धर्म व तबके के लोग योग का अभ्यास करते हैं।

‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ पर शैलेश लोढ़ा और असित मोदी  का दर्शकों को हेल्थ से जुड़ा संदेश!
SHARES

आज भारत समेत पूरी दुनिया ‘अंतरराष्ट्रीय योग दिवस’ मना रही है। ऐसे में सब टीवी पर प्रसारित होने वाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ कैसे पीछे रह सकता है। शो में तारक का किरदार निभाने वाले शैलेश लोढ़ा और शो के क्रियेटर असित कुमार मोदी ने 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योगाभ्यास करने के लिए जुहू बीच गए थे। वहां पर उन दोनों ने लोगों को शरीर और मन दोनों को स्वस्थ रखने के लिए केवल एक दिन नहीं बल्कि रोज योगाभ्यास करने की सलाह दी। बाद में दोनों ने प्राणायाम और श्वास का अभ्यास किया।

असित कुमार मोदी ने कहा, योग प्राचीन भारत की सभ्यता का एक अमूल्य हिस्सा था और हमारे स्वास्थ लिए एक अमृत की तरह है। आज ये दिन पूरे विश्व में एक उत्स्व की तरह मनाया जाता है और हर जाति, देश, धर्म व तबके के लोग योग का अभ्यास करते हैं। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के माध्यम से हम हंसी बांटकर लोगों के दिलों के स्वाथ्य का ध्यान रखते हैं और आत्मा का ध्यान योग रखता है। योग सिर्फ विज्ञान ही नहीं है बल्कि जीने का एक तरीका है।

 ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो सब टीवी पर सोमवार से शुक्रवार हर रोज प्रसारित होता है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें