दादर - 14वें उंबरठा ओपन राज्यस्तरीय एकांकी स्पर्धा के आखिरी राउंड में शनिवार से एक बेहद ही दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलने वाला है। शामची आई एकांकी की टक्कर पुरुषोत्तम करंडक जीतने वाली अहमदनगर की पाझर एकांकी से होगा। इन दो में से कौन बाजी मारता है, यह देखना काफी दिलचस्प होगा। इस साल उंबरठा में 8 एकांकी को आखिरी राउंड में लिया गया है।