Advertisement

मुंबईकर दूसरे ग्रह में रहेंगे ?


मुंबईकर दूसरे ग्रह में रहेंगे ?
SHARES

मुंबई - मेट्रो-3 परियोजना में काटे जाने वाले पेड़ों पर उच्च न्यायालय ने कुछ दिन पहले स्टे लगा दिया था। जो अगले दो सप्ताह तक के लिए लागू है। यह जानकारी याचिका कर्ता झोरू बाथेना ने दी है। मेट्रो- 3 परियोजना को पूरा करने के लिए पेड़ों को काटना ही पड़ेगा इस तरह की दलील देते हुए एमएमआरसी ने न्यायालय से स्टे हटाने की मांग की है। पर न्यायालय ने एमएमआरसी को फटकार लगाते हुए कहा कि आप पेड़ काटोगे तो क्या जनता दूसरे ग्रह में रहने जाए? स्टे ऑर्डर हटाने से इंकार कर दिया है। अब इस मामले की अगली सुनवाई 10 मार्च को होगी।

आपको बता दें कि मेट्रो-3 के कारशेड के लिए एमएमआरसी लगभग 5 हजार पेड़ों की बली चढ़ाने वाली है, जिसके खिलाफ कुछ सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की थी और पेड़ों को ना काटे जाने की मांग की थी।  



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें