Advertisement

ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आगे आई पुलिस


ध्वनि प्रदूषण को रोकने के लिए आगे आई पुलिस
SHARES

घाटकोपर - ध्वनी प्रदूषण की वजह से छोटे बच्चों में बहिरेपन की समस्या पैदा हो रही है, इसी को ध्यान में रख जनता में ध्वनी प्रदूषण को रोकने के लिए जनजागृती की मुहिम घाटकोपर पुलिस ने शुरु की है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट पाटील ने ध्वनी प्रदूषण रोकने के लिए जनजागृति के लिए पैंपलेट्स भी छपवाए हैं।

पारंपरिक उत्सवों में बड़े पैमाने पर ध्वनी प्रदूषण ना हो इसका खयाल रखना होगा। ध्वनी प्रदूषण से इंसान को होने वाले दुष्परिणामों को स्पष्ट रुप से पैंपलेट्स में दिखाया गया है। साथ ही ध्वनी प्रदूषण करने पर पर्यावरण संरक्षण नियम 1986 कलम 15 और 1999 के ध्वनी प्रदूषण नियमनुसार और नियंत्रण नियम 2000 के नियम के मुताबिक कार्रवाई की जा सकती है। इस कार्रवाई के तहत 5 साल की सजा और 1 लाख रुपए का दंड या फिर दोनों हो सकते हैं। ध्वनी प्रदूषण को जनता से रोकने की अपील घाटकोपर स्थित चिरा गनगर पुलिस स्टेशन में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक व्यंकट पाटील ने की।


Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें