Advertisement

कौन बनेगा करोड़पति विवादों में, अमिताभ हुए ट्रोल

राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और विधायक नवाब मालिक ने निर्णय किया है कि एनसीपी शुक्रवार को 12 बजे मालाड स्थित सोनी टीवी ऑफिस के बाहर आंदोलन करेगी।

कौन बनेगा करोड़पति विवादों में, अमिताभ हुए ट्रोल
SHARES

 

सोनी टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे पॉपुलर शो 'कौन बनेगा करोड़पति' विवादों में घिर गया है, साथ ही इसे होस्ट करने वाले सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी ट्रोल हो रहे हैं। यही यही महाराष्ट्र की राजनीतिक पार्टी एनसीपी ने फैसला किया है कि वह मालाड स्थित सोनी के ऑफिस के बाहर शुक्रवार को मोर्चा निकालेगी। अब आइये आपको बताते हैं कि क्या है मामला। 

क्या था मामला?

सोनी टीवी में प्रसारित होने वाले 'कौन बनेगा करोड़पति' शो में पूछे जाने वाले शो में कुछ ऐसा हुआ कि विवाद पैदा हो गया। दरअसल शो के दौरान अमिताभ ने प्रतियोगी से  इतिहास से जुड़ा एक प्रश्न पूछा। प्र्श्न था कि इनमें से कौन से शासक मुगल सम्राट औरंगजेब के समकालीन थे? इसके जवाब में जिन चार नामों को विकल्प के रूप में दिखाया गया था उनके नाम महाराणा प्रताप, राणा सांगा, महाराजा रणजीत सिंह और शिवाजी थे।


अब विवाद इस बात को लेकर उठा कि शिवाजी के नाम के आगे छत्रपति शिवाजी महाराज क्यों नहीं लिखा गया? शिवाजी लिख कर शिवाजी का अपमान किया गया। साथ ही सवाल यह भी उठा रहा है कि मुगल आतातायी औरंगजेब के आगे मुगल सम्राट लिखा गया है, तो शिवाजी के आगे कम से कम महाराजा ही लिख देते।   


साथ ही शो के दौरान भी अमिताभ महाराजा शिवाजी को सिर्फ शिवाजी-शिवाजी कह कर ही संबोधित कर रहे थे। इस बात को लेकर कई लोग इस शो और अमिताभ बच्चन से नाराज हैं। इसी को लेकर अमिताभ भी ट्रोल हो रहे हैं। यही नहीं ट्वीटर पर हैशटैग बायकॉट केबीसी भी ट्रेंड कर रहा था। 


अब इस विवाद में नेता भी कूद पड़े हैं। मामला राजनीतिक रूप लेता दिखाई दे रहा है। राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता और विधायक नवाब मालिक ने निर्णय किया है कि एनसीपी शुक्रवार को 12 बजे मालाड स्थित सोनी टीवी ऑफिस के बाहर आंदोलन करेगी।  



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें