Advertisement

रविवार को भारतीय नौसेना हाफ मैराथॉन का आयोजन


रविवार को भारतीय नौसेना हाफ मैराथॉन का आयोजन
SHARES

भारतीय नौसेना की ओर से नौवीं हाफ मैराथॉन का आयोजन इस रविवार को किया जाएगा। यह इस हाफ मैराथॉन का दूसरा साल है। नेवी दिन के मौके पर इस मैराथॉन का आयोजन किया जा रहा है। 4 दिसंबर 1971 के दिन भारत-पाकिस्तान युद्ध में भारतीय नौसेना द्वारा किये गए विजयीपूर्व हमले के उपलक्ष्य में इस दिन को मनाया जाता है।

आनेवाले रविवार यानी की 19 नवंबर को इस हाफ मैराथॉन का आयोजन बीकेसी के एमएमआरडी ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। इस मैराथॉन में नेवी के अफसर के साथ साथ कई अन्य लोग भी दौड़ेगे। लोगों में स्वास्थ के प्रति उत्साह , देशभक्ति और राष्ट्रीयवादी भावना को पैदा करने के लिए इस मैराथॉन का आयोजन किया जाएगा। अभी तक इस मैराथॉने में 10 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है। पिछलें साल इस मैराथॉन में 4500 लोगों ने हिस्सा लिया था।

क्या होगी इस हाफ मैराथॉन की खासियत
इस हाफ मारीथोन में 21 किमी एयरक्राफ्ट रन, 10 किमी डेस्टोरयर रन और 5 किमी फ्रिगेट रन का आयोजन किया जाएगा। साथ ही विजेताओं को नेवी की ओर से स्मृतिचिन्ह भी दिया जाएगा।

सुबह 5.30 बजे शुरु होगा मैराथॉन
पहले 10 किलोमीटर रन सुबह 5.30 बजे शुरु होगी। तो वही 21 किमी की मैराथॉन सुबह 5.55 बजकर शुरु होगी। इस मैराथॉन में साईकलिस्ट प्रतियोगियों का मैराथॉन का रास्ता दिखाएंगे।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें