Advertisement

होली में रेलवे यात्रियों पर पानी भर कर फुग्गे नहीं मारें - रेलवे पुलिस


होली में रेलवे यात्रियों पर पानी भर कर फुग्गे नहीं मारें - रेलवे पुलिस
SHARES

वडाला - होली के अवसर पर हार्बर रेलवे स्टेशन पर वडाला रेलवे पुलिस की तरफ से यात्रियों की सुरक्षा के संदर्भ में वडाला रोड और गुरु तेग बहादुर स्टेशन के बीच रावली केबिन बीपीटी गेट नंबर 4 पर स्थित रेलवे पटरियों के आसपास बसे झुग्गियों और झोपड़पट्टियों में रहने वालों के साथ बैठक की गयी। 


इस बैठक में वडाला रेलवे पुलिस के वरिष्ठ निरीक्षक आई. बी. सरोदे ने रेलवे में बढ़ते खतरे और होने वाली दुर्घटना पर नियंत्रण रखने के लिए रेलवे पुलिस के साथ सहयोग करने की बात कही। साथ ही इस बैठक में सरोदे ने इस बात की भी चर्चा की कि होली के अवसर पर बच्चों द्वारा रेलवे के यात्रियों पर पानी भर कर फुग्गे फेंके जाते हैं जिससे दुर्घटना घटने की संभावना रहती है इस पर भी रोक लगनी चाहिए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें