Advertisement

सोमय्या इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने मारी बाजी


सोमय्या इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने मारी बाजी
SHARES

के. जे. सोमय्या कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों ने ऑल टिरेन वेहिकल (एटीवी) युधान 1.0 कार तैयार की है। इस कार का वजन 158 किलो है और यह तेज रफ्तार से दौड़ सकती है। 'रेडशिफ्ट रेसिंग इंडिया' के 37 सदस्यों की टीम ने युधान 1.0 नाम की कार तैयार की है। कार तैयार करने में कुल 3 लाख 28 हजार रुपये का खर्च आया है।

बीएजेई एसएई इंडिया ने इस राष्ट्रीय स्तरीय महाविद्यालयी स्पर्धा में मुंबई ग्रुप में पहला स्थान हासिल किया है। जबकि देशभर में रेडशिफ्ट रेसिंग इंडिया टीम ने 11वां स्थान प्राप्त किया। इस स्पर्धा में देशभर की कुल 420 इंजीनियरिंग कॉलेज ने हिस्सा लिया। जिसमेें से 180 टीम अंतिम राउंड के लिए चुनी गई।

रेड शिफ्ट रेसिंग इंडिया टीम के लीडर आदित्या पुरोहित ने बताया कि हमने एक वर्ष से ऑल टिरेन वेहिकल (एटीवी) युधान 1.0 बनाने की तैयारी शुरू की थी। रेड शिफ्ट रेसिंग इंडिया टीम ने बीएजेई एसई इंडिया स्पर्धा में मुंबई ग्रुप में प्रथम स्थान हासिल किया और देशभर की टीमों में इसे 11वां स्थान प्राप्त हुआ। जिससे टीम का उत्साह बढ़ा है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें