Advertisement

डब्बेवालों की एक और दरियादिली


डब्बेवालों की एक और दरियादिली
SHARES

लोअर परल- मुंबई शहर में ठंडी की शुरुआत हो गई है। शहर में सड़को पर सोनेवाले लोगों को काफी ठंडी का सामना करना पड़ता है। जिसे देखते हुए मुंबई के डब्बेवालो ने 'माणुसकीची भिंत' नाम के संकल्प की शुरुआत की है। इस संकल्प के तहत जो लोग गरीबो की मदद करना चाहते है वे अपने घर के कंबल ,मफलर, स्वेटर जैसी ठंड से बचनेवाले कपड़ो को धोकर इस दिवार के यहां रख सकते है। और जिन गरीबो को जरुरत होगी वो इन कपड़ो को ले सकते है।
डब्बेवाले जालिंदर करवंदे और रोहीदास सावंत का कहना है की डब्बेवालों के इस कदम से ना ही सिर्फ गरीबो की मदद होगी , बल्की लोगों को अपने पूराने कपड़ो का सही इस्तेमाल भी कर सकते है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें