Advertisement

तेज आवाज में बजाया डीजे, 103 मंडलों पर पुलिस ने की कार्रवाई


तेज आवाज में बजाया डीजे, 103 मंडलों पर पुलिस ने की कार्रवाई
SHARES

बॉम्बे हाईकोर्ट के रोक के बावजूद ऊंची आवाज में डीजे बजाने के लिए मुंबई पुलिस ने 103  गणपति मंडलों के खिलाफ कार्रवाई की है। अभी हाल ही में ध्वनि प्रदूषण को देखते हुए कोर्ट ने गणेशोत्सव विसर्जन के दौरान डीजे बजाने पर रोक लगा दी थी।

क्या था मामला 
आपको बता दें कि विसर्जन के समय लोग डीजे सहित डॉल्बी साउंड सिस्टम को काफी तेज आवाज में बजाते हैं। यह आवाज 100 डेसीबल से भी अधिक होती है जिससे ध्वनि प्रदूषण तो होता ही है साथ ही मरीजों को काफी तकलीफ भी होती है। इसे देखते हुए बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गयी थी। इस सुनवाई में कोर्ट ने डीजे सहित सभी तेज आवाज करने वाले साउंड सिस्टम पर रोक लगा दी थी, यही नहीं राज्य सरकार ने भी कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए डीजे पर बैन की बात कही। साथ ही यह भी कहा कि इसका उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई भी की जाएगी।

पढ़ें: गणपति विसर्जन पर नहीं बजेगा डीजे , हाईकोर्ट ने दिया आदेश!

 उसी के बाद कई मंडलों पर पुलिस की नजर थी। अब पुलिस ने तेज आवाज में डीजे बजाने को लेकर 103 मंडलों पर कार्रवाई की है। साथ ही पुलिस इस बात का भी ध्यान रख रही है कि विसर्जन के दौरान डीजे और अन्य साउंड सिस्टम न बजा पाए।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें