लोअर परेल – 25 दिसंबर को डीलाईल रोड में क्रिसमस के निमित्त पेंटिंग और डांस स्पर्धा महोत्सव का आयोजन किया जाना है। इस स्पर्धा का आयोजन मुंबई के जागृती मंच की ओर से किया जा रहा है। नर्सरी से लेकर चौथी क्लास तक के बच्चे शामिल चित्रकला में शामिल हो रहे हैं। स्पर्धा में पहला स्थान प्राप्त करने वालों को 15,00 रुपए व सन्मान चिन्ह , दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 1000 रुपए व सन्मान चिन्ह , तीसरा स्थान हासिल करने वालों को 700 रुपए व सन्मान चिन्ह दिया जाएगा। वहीं ग्रुप डांस स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करने वाले को 15 हजार रुपए व सन्मान चिन्ह , दूसरा स्थान हासिल करने वाले को 10 हजार रुपए व सन्मान चिन्ह, तीसरा स्थान हासिल करने वाले को 5 हजार रुपए व सन्मान चिन्ह प्रदान किया जाएगा।