Advertisement

गणेशोत्सव पर पड़ी मंदी की मार , 25 फिसदी गणपति कम

मंदी के कारण इस साल कई पंडालों ने गणपति नहीं बैठाई है

गणेशोत्सव पर पड़ी मंदी की मार , 25 फिसदी गणपति कम
SHARES

मंदी की मार अब गणेशोत्सव पर भी पड़ती दिख रही है।  बढ़ती मंहगाई और मंदी के कारण इस साल गणपति बैठानेवालों पंडालों में से लगभग 25 फिसदी पंडालों ने गणपति नहीं बैठाई है या फिर अपने अपने पंडालो में खर्च में कटौती की है। बृहनमुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्यव समिती के अध्यक्ष एड.नरेश दहीबावकर के अनुसार मंदी के कारण इस साल गणपति स्थापना में लगभग 25 फिसदी की कमी आई है। इसके साथ ही सोने के बढ़ते दामों के कारण इस साल पंडालों में बप्पा को सोने के चढ़नेवाले आभूषणों में भी कमी आ सकती है। 

सुरक्षा का खास ध्यान 

पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए नरेश दहीबावकर ने कहा की इस साल मुंबई में हाईअलर्ट को देखते हुए समिती में सभी गणेशोत्सव पंडालों को सुरक्षा पर खास ध्यान देने के लिए कहा है। पंडालों में सीसीटीवी के साथ साथ मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे। इसके साथ ही सुरक्षा के पुलिस की भी मदद ली जाएगी और पंडालों में तैनात स्वयसेवको को भी सुरक्षा दलों की ओर से विशेष ट्रेनिंग भी दी जा रही है। जिससे पंडालों में सुरक्षा में कोई भी कोताही ना बरती जाए।

इको फ्रेंडली गणपति को बढ़ावा

बृहनमुंबई सार्वजनिक गणेशोत्सव समन्यव समिती ने सभी गणेश पंडालो से आवाहन किया है की  वह इकोफ्रेंडली गणपति पर विशेष ध्यान दे और पर्यावरण के लिए भी पंडालो को खास कदम उठाने का संदेश दिया है। जीएसबी किंग सर्कल और चिंचपोकली के चिंतामणी गणेश पंडाल में पिछलें साल की तरह इस साल भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए अपने अपने पंडालो में  बॉटल क्रशिंग मशीन लगाई है, जिससे प्लास्टिक की बॉटलों को पुर्नइस्तेमाल हो सके।  

यह भी पढ़े- Ganpati Utsav: भारत-पाकिस्तान तनाव होंगे दूर, बॉर्डर पर 4 साल से सज रहा है बप्पा का दरबार

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें