कांजुरमार्ग पूर्व - कांजुर में अचानक मित्र मंडल के युवकों ने सोमवार को पानी की कमी को ध्यान में रखते हुए सूखे रंग और गुलाल लगाकर होली खेली। साथ ही युवाओं ने पानी के बचत कैसे करते हैं इसे लेकर लोगों को जनजागृति करने का प्रयास किया।

युवाओं ने होलिका में बुराई को दहन करने का आवाहन भी किया। संतोष कदम, महेश वारंग, सुभाष कोचरे, गिरीश शिवमत और राजेश चोरगे ने इस जनजागृति अभियान में हिस्सा लिया।

