Advertisement

मानव पिरामिड बनाने के दौरान नीचे गिरा गोविंदा, हुई मौत


मानव पिरामिड बनाने के दौरान नीचे गिरा गोविंदा, हुई मौत
SHARES

दहीहंडी में कोर्ट के आदेश के साथ साथ पुलिस भी गोविंदाओं के सुरक्षा को लेकर काफी चौकन्नी है। बावजूद इसके कई गोविंदाओं के घायल होने की खबर है। यही नहीं एक दुःख भरी खबर है कि धारावी में दहीहंडी फोड़ते समय मानव पिरामिड बनाने के दौरान ऊंचाई से गिर कर एक 20 वर्षीय गोविंदा कुश खंदारे की मौत हो गयी।

कैसे हुई मौत?
धारावी के बाल गोपाल मित्रमंडल की तरफ से कुश खंडारे भी दहीहंडी खेलने के लिए अपनी टीम के साथ था। सोमवार दोपहर को जब सभी लोग दहीहंडी फोड़ने के लिए मानव पिरामिड बनाने लगे तो उसी समय ऊपर चढ़े कुश को चक्कर आ गया जिससे वह नीचे आ गिरा। नीचे गिरने के बाद कुश के सिर पर गहरी चोट लग गयी और वह अचेत हो गया। उसे जख्मी हालत में सायन अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।

63 गोविंदा हुए हैं घायल 
आपको बता दें कि मुंबई के भिन्न भिन्न अस्पतालों में कई घायल गोविंदाओं को इलाज के लिए दाखिल कराया गया है। अस्पतालों से मिली जानकारी  अब तक कुल 63 गोविंदा घायल हो चुके हैं जिन्हे अस्पताल में दाखिल कराया गया है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें