Advertisement

कांदिवली में आए बप्पा


कांदिवली में आए बप्पा
SHARES

कांदिवली – कांदिवली हनुमान नगर स्थित गंगा बावड़ी में गुरुवार को माघी गणपति बाप्पा का आगमन हुआ। शिव नागेश्वर मित्र मंडल ने बाप्पा को बैठाया है। माघी गणपति बाप्पा की पूजा स्थापना 31 जनवरी को होगी और 11 फरवरी को बाप्पा का विसर्जन होगा। 
शिव नागेश्वरी मित्र मंडल के अध्यक्ष रूपेश दौर का कहना है कि पिछले 5 सालों से हम सब गणपति बाप्पा को धूमधाम से स्थापित करते आ रहे हैं। जिस तरह से दुर्गा पूजा वर्ष में 2 बार की जाती है वैसे ही साल में 2 बार गणपति बाप्पा का भी आगमन होता है। 

 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें