Advertisement

आदिवासी बहनों की बनाई कंदील से जगमगाएगा राजभवन


आदिवासी बहनों की बनाई कंदील से जगमगाएगा राजभवन
SHARES

दीपावली के अवसर पर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी( bhagat singh koshyari ) ने राजभवन ( rajbhavan )  के कर्मचारियों और उनके परिवारों को आदिवासी बहनों द्वारा बनाई गई आकाश लालटेन और मिठाइयां बांटी।

पालघर जिले की आदिवासी बहनों ने बांस से पर्यावरण हितैषी आकाश लालटेन बनाकर सामाजिक संस्था 'सेवा विवेक' (विवेक ग्राम विकास केंद्र) के माध्यम से राजभवन भेजा। पिछले साल भी राजभवन से स्काई लालटेन ली गई थी।

दीपावली के अवसर पर आज राजभवन परिसर में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। राज्यपाल ने प्रतियोगियों की कलाकृति देखी और विजेता प्रतियोगियों की सराहना की।

राजभवन में कर्मचारी व उनके परिजन, मजदूर व पुलिस कर्मी मौजूद रहे।राज्यपाल के प्रधान सचिव संतोष कुमार, विशेष सचिव राकेश नैथानी, उप सचिव श्वेता सिंघल और प्राची जम्भेकर उपस्थित थे।

यह भी पढ़े- धनतेरस से भाई दूज तक , शुभ काम करने के ये है मुहुर्त!

Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें