Advertisement

गणपति विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी पर लगेंग सर्च लाइट!

बेस्ट समिती अध्यक्ष आशिष चेंबुरकर ने गणेशोत्सव समन्वय समिती के नरेश दहिबावकर के साथ गणेशोत्सव को लेकर एक बैठक भी की।

गणपति विसर्जन के लिए गिरगांव चौपाटी पर लगेंग सर्च लाइट!
SHARES

भले ही गणपति बप्पा को आने में अभी कुछ समय हो लेकिन बप्पा की विदाई को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरु कर दी गई है। गुरुवार को बेस्ट समिती अध्यक्ष आशिष चेंबुरकर ने गणेशोत्सव समन्वय समिती के नरेश दहिबावकर के साथ गणेशोत्सव को लेकर एक बैठक भी की। इस बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया की गणपति के मुर्ति विसर्जन के लिए आनेवाले लोगों को किसी भी तरह की कोई भी तकलीफ ना हो इसके लिए गिरगांव चौपाटी पर सर्च लाइट लगाई जाएगी।

पंडालो को बिजली सप्लाई 

इसके साथ ही इस बैठक में ये भी फैसला लिया गया की गणपति पंडालो को भी जरुरी बिजली सप्लाई की जाएगी , गणेशोत्सव के लिए अत्याधुनिक संपर्क सुविधा मुहैया कराये जाएंगे इसके साथ ही गणपति के विसर्जन के लिए एक खास तरह की लाइट का भी बंदोबस्त किया जाएगा। बेस्ट गिरगांव चौपाटी पर लाइट टॉवर भी लगाएगी , जिससे सर्च लाइट का इस्तेमाल किया जा सके।

18 सितंबर की रात से 22 सितंबर की पूरी रात तक बेस्ट बस की अतिरिक्त फेरियां

गणपति के दौरान भक्तों की सुविधा के लिए 18 सितंबर की रात से 22 सितंबर की पूरी रात 1,7 लिमिटेड, 21 लिमिटेड, 42,44,69,66 और 22 लिमिटेड बेस्ट बसों की  फेरियों को भी बढ़ाया जाएगा।

यह भी पढे़- मुंबई में 223 गणेशमंडलो को नहीं मिली गणेशोत्सव की इजाजत!

यह भी पढे़- अब गणपति बप्पा बताएंगे प्लास्टिक के इस्तेमाल से होने वाले नुकसान!

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें