Advertisement

भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिग में और होगा सुधार - रोनाल्डिन्हो


भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिग में और होगा सुधार - रोनाल्डिन्हो
SHARES

फुटबॉल की लोकप्रियता के साथ साथ भारत में व्यावसायिक फुटबॉल खिलाड़ियों की संख्या भी दिन बा दिन बढ़ती जा रही है। पिछलें कई सालों में भारत में फुटबॉल के क्षेत्र में कई निजी स्पर्धाओं का आयोजन होने लगा है। पिछलें साल आयोजित किए गए प्रीमियर फुटसॉल लीग को लोगों का अच्छा प्रतिसाद मिला था। इस मौके पर खासतौर पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें ब्राजील के मशहुर फुटबॉलर रोनाल्डिन्हो बतौर मुख्य अतिथी के रुप में मौजूद थे।

रोनाल्डिन्हो ने इस मौके पर भारतीय फुटबॉल टीम की मेहनत पर भरोसा जाताया और कहा की जिस तरह से भारतीय फुटबॉल टीम मेहनत कर रही है उसे देखकर लगता है आनेवाले दिनो में भारतीय फुटबॉल टीम की रैंकिंग में और भी सुधार होगा।

प्रीमियर फुटसॉल लीग का ये दुसरा साल है। 15 सितंबर से इस स्पर्धा की शुरुआत वर्ली के एनएससीआय स्टेडियम में किया जाएगा। दिल्ली , मुंबई में इस स्पर्धा का आयोजन किया जाएगा और फाईनल दुबई में खेला जाएगा।

इस स्पर्धा में 6 टीमें हिस्सा लेगीष प्रत्येक टीम को 7 बार दूसरी टीम का सामना करना होगा।


डाउनलोड करें
 Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें