Advertisement

स्कूली बच्चों को फुटबॉल प्रशिक्षण देगा फीफा


स्कूली बच्चों को फुटबॉल प्रशिक्षण देगा फीफा
SHARES

मुंबई - बीएमसी के स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों के लिए खुश खबरी है। इन विद्यार्थियों को जस्ट प्ले के माध्यम फुटबॉल खलेने का प्रशिक्षण दिया जाएगा। मनपा मिशन xi नामसे एक कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। इस कार्यक्रम में कई नामी गिरामी खेल की संस्थाएं हिस्सा लेंगी जिनमें फीफा, आल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन, डब्ल्यूआईएफए, एमडीएफए जैसी संस्था शामिल हैं। भारत में 2017 में फुटबॉल का अंडर 17 वर्ल्ड कप होना है जिसके लिए मिशन XI मिलियन का शुभारम्भ किया गया। इसका शुभारम्भ युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे और मुंबई की महापौर स्नेहल आंबेकर ने किया। जस्ट प्ले के अंतर्गत मुंबई उसके बाद ठाणे फिर महाराष्ट्र के विभिन्न स्कूलों के बच्चों सहित पीटी के टीचरों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। बीजेपी के मुम्बई अध्यक्ष आशीष शेलार ने शिवसेना पर निशाना साधते हुए कहा था कि मुंबई में मेयर भाजपा का हो इसके लिए हमारे कार्यकर्ता काम कर रहे हैं। उस पर निशाना साधते हुए आदित्य ठाकरे ने कहा कि बाकी खेल का मुझे पता नहीं लेकिन मेर निशाना सिर्फ गोल पर है. उन्होंने आगे कहा कि मुंबई की मेयर शिवसेना पार्टी की है इसीलिए शिवसेना तयारी कर रही है।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें