Advertisement

टीम इंडिया के लिए नाइकी ने जारी की नई फुटबॉल किट


टीम इंडिया के लिए नाइकी ने जारी की नई फुटबॉल किट
SHARES

पहली बार भारत में अंडर 17 फुटबॉल विश्वकप का आजोयन जल्द ही किया जानेवाला है। इस मुकाबले में 24 टीमें हिस्सा लेंगी। मुकाबले के लिए शुज़ और स्पोर्ट वियर बनाने वाली कंपनी नाइकी ने टीम इंडिया के लिए नया किट लॉंच किया है।

इस नई टीम किट में ब्लू टाइगर्स से प्रेरित होकर टीम के किट को नीले रंग में रंगा गया है। साथ ही जर्सी पर नीले रंग की एक नई छाया और एक नारंगी पट्टी है जो इस किट को और भी खुबसुरत बनाता है। नाइकी के कपड़ो की खास बात ये है की इनके कपड़े खेल के दौरान पसीनों को रोकने में काफी अहमियत रखते है। जिससे खिलाड़ियों को खेल के दौरान किसी भी तरह की बदबू का सामना ना करना पड़ा औऱ वह अपने खेल पर पूरा ध्यान दे सके।

जैक्सन सिंह का कहना है की हम दुनियां को बताना चाहते है की भारतीय फुटबॉल टीम किसी से कम नही है, हम अपने विरोधियों के खेल से नहीं डरते है। साथ ही अपने देश के लिए हर जगह पर खेलने के लिए तैयार है।

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री का कहना है की पिछलें कुछ सालों में भारतीय फुटबॉल टीम की किट में कुछ सकारात्मक बदलाव भी आए है। नाइकी हमेशा से ही एसी नई तकनीक को स्वीकार करता आ रहा है। इस तकनीक के साथ खिलाड़ियों को खेल पर ध्यान देने में मदद मिलती है। ये किट बहुत ही हल्का है और वास्तव में इस जर्सी का इस्तेमाल कर खिलाड़ियों के शरीर से आनेवाली पसीनों को रोका जा सकता है।

डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें