Advertisement

महाराष्ट्र से 66 डॉक्टरों की टीम केरल की ओर रवाना


महाराष्ट्र से 66 डॉक्टरों की टीम केरल की ओर रवाना
SHARES

केरल में आई बाढ़ के कारण अब तक 324 लोगों की मौत हो चुकी है। इसके साथ ही सैकड़ो लोगों को अपने घरों से बेघर होना पड़ा है। केरल में इस आपदा को देखते हुए राज्यों ने आर्थिक मदद के साथ साथ कई तरह के राहत सामग्री भी केरल में भेजना शुरु कर दिया है। महाराष्ट्र ने जहां एक ओर केरल को 20 करोड़ रुपये की आर्थिक मदद दी है तो वहीं दूसरी ओर 35 टन राहत सामग्री भी भेजा है।

 महाराष्ट्र से 66 डॉक्टरो की टीम को केरल भेजने का फैसला
केरल में तुरंत राहत पहुंचाने के उद्देश से जे जे अस्पताल की ओर से 55 डॉक्टरो की टीम को केरल रवाना कर दिया गया है। केरल में खराब होते हालत को देखते रविवार को मेडिकल शिक्षा मंत्री गिरीष महाजन ने महाराष्ट्र से 66 डॉक्टरो की टीम को केरल भेजने का फैसला लिया था।

यह भी पढ़े- रानीबाग में आ सकते है तीन और नये पेंग्विन

जे जे अस्पताल से 26 डॉक्टर, नर्स, वार्डबॉय और प्रशिक्षक के साथ साथ कुल 55 लोग केरल रवाना हुए है तो वही सायन अस्पताल से 26 लोगों की टीम को केरल रवाना किया गया है। इन सभी डॉक्टरों ने दवाइयों और अन्य आवश्यक वस्तुओं को साथ लिया है। पूरी टीम केरल में लगभग पांच से छह दिनों तक मेडिकल सेवाएं देगी।

जे जे अस्पताल के डॉक्टर आकाश माने का कहना है की केरल में हालत खराब होने के कारण हमन सभी तरह की दवाईयों को अपने साथ ले लिया है। केरल में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसे पहुंचाया जाएगा।

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें