Advertisement

बीएमसी के 'मानसून रीलेटेड डीसीज' ऐप्प से ठीक होंगे डेंगू और मलेरिया के मरीज


बीएमसी के 'मानसून रीलेटेड डीसीज' ऐप्प से ठीक होंगे डेंगू और मलेरिया के मरीज
SHARES

बीएमसी द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी मुंबई में डेंगू और मलेरिया के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। अब बीएमसी इन बीमारियों की रोकथाम के लिए एक और कदम बढ़ाते हुए 'मानसून रीलेटेड डीसीज' नामसे एक एप्लीकेशन तैयार किया है जो मरीजों को बीमारियों से संबंधित जानकारी तुरंत उपलब्ध कराएगा।

यह एप्लीकेशन मानसून से होने वाली बीमारियों की सारी जानकारियां उपलब्ध तो कराएगा ही साथी ही मरीजों को उनसे बचाव के तरीके भी बताएगा। यही नहीं बीएमसी के अंतर्गत कौन से अस्पताल आते हैं और कहां मरीजों की इलाज हो सकता है, अस्पताल के नंबर उनके पते आदि सहित की भी जानकारी यह एप्लीकेशन बताता है।

इस एप्लीकेशन का उदघाटन मंगलवार को बीएमसी अस्पताल के संचालक डॉ. अविनाश सुपे ने किया।

बीएमसी ने इस एप्लीकेशन को लोकमान्य तिलक सर्वसाधारण सामुदायिक औषधी विभाग और कांदिवली के ठाकुर इंन्स्टिट्यूट ऑफ मॅनेजमेंट स्टडीज के सहयोग से तैयार किया है।

डेंगू, मलेरिया, स्वाइन फ्लू, लेप्टोस्पायरोसिस, चिकनगुनिया जैसे बीमारियों की जानकारियाँ आसानी से इंटरनेट पर मिल जाती है लेकिन यह जानकारियां कितनी सही और कारगर होती हैं इसकी कोई सत्यता नहीं होती। इसीलिए इन सारी जानकारियों को कई विशेषज्ञ डॉक्टरों की सहायता से इस एप्प को तैयार किया गया है जो लोगों के लिए काफी सुविधापूर्ण होगी।

डॉ.सीमा बनसोडे, प्रोफेसर

इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 



Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें