Advertisement

इस महिला के पेट से जो निकला उसे देख डॉक्टर रह गए हैरान

कोई डॉक्टर महिला को बच्चेदानी निकालने की सलाह देता तो कोई टेस्ट ट्यूब की सलाह।

इस महिला के पेट से जो निकला उसे देख डॉक्टर रह गए हैरान
SHARES

कहते हैं स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है, लेकिन आज की इस भागमदौड़ में लोग स्वास्थ्य को ही सबसे अधिक नजरअंदाज करते हैं। सायन में रहने वाली एक महिला को कई दिनो से पेट के निचले हिस्से (पेड़ू) में दर्द रहता था, यही नहीं उसे जब माहवारी भी होती तो काफी दर्द के साथ रक्तस्राव भी होता था। जब उससे नहीं रहा गया तो उसे डॉक्टरी जांच कराया, और जो सामने आया उससे उससे सभी हैरान रह गए।

दो साल से थी पीड़ित 

महिला का नाम देवांगी पोयरेकर (42) है जो पिछले 2 साल से पेड़ू  के दर्द से पीड़ित थी। उसे माहवारी के दौरान भी काफी दर्द और ब्लीडिंग होती थी। हालांकि देवांगी ने कुछ डॉक्टरों को दिखाया भी लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ। कोई डॉक्टर उसे बच्चेदानी निकालने की सलाह देता तो कोई टेस्ट ट्यूब की सलाह। अंत में तक हार कर देवांगी ने कामा हॉस्पिटल में जांच करवाई।


यह भी पढ़ें : नवजात लावारिस मिली बच्ची का होगा ऑपरेशन


देवांगी पिछले दो साल से इस बीमारी से पीड़ित थी। इसे फाइब्राईड कहते हैं। जब हमने देवांगी का ऑपरेशन किया तो सभी हैरान रह गए। उसके पेट से एक दो नहीं बल्कि 65 फाइब्राइड की छोटी बड़ी गांठे मिली। हमने ढाई घंटे में सफलता पूर्वक ऑपरेशन को अंजाम दिया। सबसे बड़ी गांठ 15 सेंटीमीटर बड़ी थी। सबसे बड़ी सफलता यह थी कि इससे गर्भाशय यानी बच्चेदानी को कोई नुकसान नहीं हुआ।

राजश्री कटके,चिकित्सा अधीक्षक, कामा रुग्णालय


 यह भी पढ़ें : जब बिना ऑपरेशन के ही बाहर निकाला गले में अटका लॉकेट


इस बीमारी से निजात पाने के लिए मैंने कई डॉक्टरों से इलाज करवाया, लेकिन कुछ फायदा नहीं हुआ। अंत में मैंने 30 नवंबर को कामा अस्पताल में दिखाया। मुझे मालूम था कि मुझे फाइब्राइड की समस्या है लेकिन मुझे इस बात का डर भी था कि मेरे गर्भाशय को नुकसान पहुंचेगा। लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं।

देवांगी पोयरेकर, पीड़ित






Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें