Advertisement

वन रूपी क्लिनिक नहीं होंगे बंद


वन रूपी क्लिनिक नहीं होंगे बंद
SHARES

वन रूपी क्लिनिक बंद रखने की खबर को निराधार बताते हुए रेलवे ने स्पष्ट किया है कि वन रूपी क्लिनिक जैसा चल रहा था वैसा ही चलता रहेगा और इसे रेलवे की तरफ से इसे पूरा सहयोग मिलेगा।

संबंधित  खबर : बंद होंगे वन रुपी क्लिनिक

मंगलवार को डॉ. घुले और मध्य रेलवे के व्यवस्थापक रवींद्र गोयल और मेडिकल डिपार्टमेंट के डॉ. अजय कुमार सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक बैठक हुई। इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि वन रूपी क्लिनिक लोगों के लिए काफी फायदेमंद और सुविधाजनक है इसीलिए यह चलता ही रहेगा। बता दें कि रेलवे के गैर जिम्मेदाराना व्यवहार से आजिज आकर वन रूपी क्लिनिक के प्रमुख डॉ. राहुल घुले में मध्य रेलवे में वन रूपी क्लिनिक बंद करने की बात कही थी।  

यह भी पढ़े : अब मेट्रो स्टेशनों पर भी वन रूपी क्लिनिक सेवा

डॉ. घुले ने बैठक को काफी सकारात्मक बताया और कहा कि रेलवे ने जगह देने संबंधी सभी मामले निपटा लिए हैं और अब रेलवे की तरफ से वन रूपी क्लीनिक के लिए 11 स्थानों पर जगह मुहैया कराई जाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले तीन चार महीने में सभी स्थानों पर वन रूपी क्लिनिक सेवा सभी के लिए अपने सेवा शुरू कर देगा। साथ ही सितंबर महीने की आखिर में मध्य रेलवे भायखला और भांडुप रेलवे स्टेशनों पर भी जगह मुहैया कराएगा।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

 






Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें