Advertisement

बंद होंगे वन रुपी क्लिनिक


बंद होंगे वन रुपी क्लिनिक
SHARES

रेलवे स्टोशनों पर कईयों को फायदा पहुंचाने वाले वन रुपी क्लिनिक अब बंद होने जा रहा है। वन रुपी क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. राहुल घुले का कहना है की समाज के कुछ बूरे लोगों की वजह से होनेवाली तकलीफों के कारण अब वह वन रुपी क्लिनिक बंद करने वाले है। साथ ही रेलवे प्रशासन के अंतर्गत विवाद औऱ राजनीति के हस्तक्षेप के कारण उन्होने इस क्लिनिक को बंद करने का निर्णय लिया है।रेलवे ने क्लिनिक को अभी तक 11 स्टेशनों पर स्थान नहीं दिया है, जबकि इसके लिए डिपॉजिट दिया जा चुका है।

यह भी पढ़े- अब मेट्रो स्टेशनों पर भी वन रूपी क्लिनिक सेवा

रेलवे के आठ स्टेशनों पर मिल रही थी इसकी सेवा
मैजिक दिल और सेंट्रल रेलवे की ओर से इस साल वन रुपी क्लिनिक की सेवा शुरु की गई थी। जिसका उद्घाटन तत्कालीन रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने किया था। लेकिन कुछ कारण वस दादर के वनरुपी क्लिनिक को तोड़ दिया गया था। लेकिन तुरंत ही उसे शुरु कर दिया गया। तो वही अंबरनाथ स्टेशन पर भी जगह मिलने के बाद कुछ स्थानिय गुंडो ने इसमे हस्तक्षेप किया। इसकी शुरुआत 10 मई को घाटकोपर स्टेशन से की गई थी। फिलहाल दादर, कुर्ला, घाटकोपर, ठाणे, मुलुंड, वडाला रोड, वाशी और मानखुर्द स्टेशन पर इस क्लिनिक की सेवाएं जारी है।

यह भी पढ़े-  आधे घंटे बोरीवली रेलवे स्टेशन पर रुकी राजधानी एक्सप्रेस

रेलवे को भी लिखा खत
डॉ. राहुल घुले ने इस बारे में रेलवे को भी एक पत्र लिखा है जिसमे उन्होने रेलवे की उदासिनता का जिक्र किया है। साथ ही रेलवे पर आरोप लगाया गया है की कई स्टेशनों पर जगह के लिए डिपोजिट भी ले लिया गया है लेकिन उन्हे वहां जगह नहीं दी गई है।

झोपड़पट्टी इलाके में हो सकते है शिफ्ट
प्रशासन की उदासिनता के चलते डॉ. राहुल घुले ने अब शहर के स्लम इलाको में इस वनरुपी क्लिनिक को खोलने का इरादा बनाया है। इसके लिए उन्होने शहर के कई इलाको का चयन भी कर लिया है।


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दें) 

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें