Advertisement

आधे घंटे बोरीवली रेलवे स्टेशन पर रुकी राजधानी एक्सप्रेस


आधे घंटे बोरीवली रेलवे स्टेशन पर रुकी राजधानी एक्सप्रेस
SHARES

मुंबई से दिल्ली आने को तैयार मुंबई-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन, पैंट्री स्टाफ के विरोध प्रदर्शन के चलते 30 मिनट देरी से रवाना हुई। रेलगाड़ी के पैंट्री स्टाफ ने ट्रेन के सुरक्षा कर्मियों पर 'शोषण' का आरोप लगाते हुए ट्रेन में चढ़ने से इनकार कर दिया। सूत्रों के हवाले से खबर है कि गवर्नमेंट रेलवे पुलिस (जीआरपी) वडोदरा ने हाल ही में इस रेलगाड़ी में यात्रियों के साथ हुई लूटपाट की घटना पर पूछताछ के लिए 5 से 6 पैंट्री कार कर्मियों को समन भेजा है।

यह भी पढ़े- 'बॉम्बे' कहना पड़ा भारी

इस समन के चलते पैंट्रीकर्मियों को जीआरपी द्वारा कड़ी पूछताछ का अंदेशा था, जिसके चलते वह ट्रेन में चढ़ने को तैयार नहीं थे। वेस्टर्न रेलवे के प्रवक्ता ने बताया, 'मामले की सूचना मिलते ही सीनियर अधिकारी प्लेटफॉर्म पर पहुंचे और उन्होंने पैंट्री कर्मियों को भरोसा दिलाया कि किसी को भी बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा।' बता दें कि इस रेलगाड़ी का समय शाम के पीक समय के दौरान छूटने का होता है। इस देरी के चलते रेलवे की उपनगरीय सर्विस में बाधा आई है।

यह भी पढ़े- एसी लोकल हिट या फ्लॉप? समझना जरूरी!

बता दें कि बीते 16 अगस्त को अगस्त क्रांति राजधानी एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले दर्जन भर यात्रियों के साथ लाखों रुपये नकदी, ज्वेलरी की लूटपाट दर्ज की गई थी। दिल्ली पहुंचकर यात्रियों ने इस घटना की शिकायत की थी, जिसके बाद रेलवे ने यात्रियों को इस पर कार्रवाई करने का भरोसा दिया था। इससे पहले 18 जुलाई को भी राजधानी एक्सप्रेस में नई दिल्ली से मुंबई यात्रा करने वाले करीब 5 यात्रियों के बैग रेल यात्रा के दौरान गायब थे।

18 जुलाई को इस रेलगाड़ी में यात्रा के दौरान रेलवे बोर्ड की हिंदी सलाहकार समिति के सदस्य सैयद हामिद अली के करीब 1.93 लाख रुपये का सामान भी गायब था। 19 जुलाई को भी चोरी की सूचना थी, लेकिन इस घटना की कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई। इससे पहले भी इस रूट पर रेल यात्रियों ने चोरी की कई वारदातों पर शिकायत की है


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट। 

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

संबंधित विषय
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें