Advertisement

राज्य में 80 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित, शनिवार को 2436 नए मरीज आए सामने


राज्य में 80 हजार के पार हुए कोरोना संक्रमित, शनिवार को 2436 नए मरीज आए सामने
SHARES

देश मे कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिहाज से अच्छी स्थिति नहीं है। देश मे सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र है, जहां की राजधानी मुंबई (mumbai) भी बदतर स्थिति में है। शनिवार को राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या फिर एक बार बढ़ती दिखी। शनिवार को 2436 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना (Covid-19) संक्रमणों की कुल संख्या 80,229 हो गई है।  इनमें से 42,215 कोरोना रोगियों का इलाज चल रहा है। जबकि 1475 कोरोनाा रोगियों को सफल उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जिसके बाद राज्य भर में कुल 35,156 रोगियों को छुट्टी दे दी गई है।  

कोरोना परीक्षण के लिए भेजे गए 5 लाख 22 हजार 946 नमूनों में से, 80 हजार 229 टेस्ट पॉजिटिव आये हैं। राज्य में 5 लाख 45 हजार 947 लोग होम क्वारंटाइन किए गए हैं। जबकि 30,291 रोगी संस्थागत क्वारंटाइन में भर्ती हैं।

 कोरोना वायरस से प्रभावित रोगियों में से शनिवार को 139 रोगियों की मौत हुई। शनिवार को राज्य में कुल 139 लोगों की मौत हुई, जिनमें से 75 पुरुष और 64 महिलाएं थीं। इन सब में 78 लोग ऐसे थे जो 60 वर्ष या उससे अधिक के आयु वर्ग के थे, जबकि 53 लोग 40 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के थे। जबकि आठ की उम्र 40 वर्ष से कम थी।

जिन 139 लोगों की मौत हुई उनमें से 110 लोग यानी 79 फीसदी लोग हाई ब्लडप्रेशर, हृदयरोग जैसे बीमारी से पीड़ित थे। राज्य में Covid-19 से मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 2849 हो गई है।

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें