Advertisement

दादर, माहीम, धारावी कोरोना मुक्ति की ओर

मुंबई के धारावी, दादर और माहिम जैसे इलाके अब कोरोना मुक्ति की तरफ तेजी से अग्रसर हैं। इन तीनों इलाके में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर मात्र 85 रह गयी है।

दादर, माहीम, धारावी कोरोना मुक्ति की ओर
SHARES

कभी कोरोना हॉटस्पॉट (corona hotspot) रहे मुंबई के धारावी, दादर और माहिम जैसे इलाके अब कोरोना मुक्ति की तरफ तेजी से अग्रसर हैं। इन तीनों इलाके में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या घट कर मात्र 85 रह गयी है।

BMC द्वारा ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच करना, तत्काल निदान और उचित इलाज जैसे अन्य कई उपाय लागू किये गए हैं जिसका असर देखने को मिल रहा है। मरीजों की लगातार घटती संख्या के कारण BMC की यह जी नार्थ विभाग कोरोना मुक्ति की राह पर है। 

कोरोना की दूसरी लहर में धारावी (dharavi) में मरीजों की संख्या बढ़ने लगी। हालांकि, मुंबई के अन्य हिस्सों की तुलना में धारावी में घटनाएं कम ही सामने आ रहीं थीं। दादर (dadar) और माहिम जैसे इलाकों में रोजाना 100 से ज्यादा केस दर्ज हो रहे थे। इसलिए, इन क्षेत्र में परीक्षणों की संख्या बढ़ा दी गई थी।

दादर और माहिम क्षेत्रों में दुकानदारों, फेरीवालों और नागरिकों का टेस्ट किया गया और उनका तुरंत निदान करते हुए उन्हें अलग किया गया, जबकि धारावी में सभी नागरिकों की फिर से डोर टू डोर जांच की गई।

इन तीनों क्षेत्रों में संक्रमण दर अब 0.02 फीसदी है। धारावी में अब तक 11 बार जीरो-संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जबकि सोमवार को धारावी में दो और माहिम और दादर में एक-एक कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज सामने आए हैं।

रोगियों की संख्या

रिसर
सक्रिय
वर्तमान स्थिति
डिस्चार्ज
दादर
31
9952
9645
धारावी
10
6996
6593
माहीम
44
10263
9973
Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें