Advertisement

कोरोना वायरस - प्रभादेवी में भी सामने आए 4 नए मामले

प्रभादेवी स्थित आहूजा टावर के पास ही एक टेनेंट इमारत में कोरोना के ये 4 नए मामले सामने आए है। इन 4 लोगों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं है।

कोरोना वायरस - प्रभादेवी में भी सामने आए 4 नए मामले
SHARES

महाराष्ट्र  के साथ-साथ पूरे देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। शुक्रवार तक महाराष्ट्र में कोरोनावायरस से संक्रमित कुल 1380 मामले सामने आए, जिसमें से मुंबई में ही 876 मामले सामने आए हैं। शुक्रवार को ही मुंबई के दादर में 3 नए मामले सामने आए जिसमे सुश्रुता अस्पताल की दो नर्स भी शामिल है। फिलहाल अस्पताल में कोरोना पॉजिटिव नर्स होने के बाद  बीएमसी ने इस अस्पताल को सील कर दिया है और अस्पताल में भर्ती सभी मरीजो को 48 घंटे के अंदर छोड़ने का आदेश दिया है।

प्रभादेवी में भी चार नए मामले

इसके अलावा प्रभादेवी इलाके में भी कोरोनावायरस के 4 नए मामले सामने आए हैं। प्रभादेवी स्थित आहूजा टावर  के पास ही एक टेनेंट इमारत में कोरोना के ये 4 नए मामले सामने आए है। इन 4 लोगों में 2 पुरुष और 2 महिलाएं है।  ये चार लोग एक ही परिवार के है और इनके घर एक दूसरे से सटे है। बीएमसी ने फिलहाल इमारत को सील करने का काम शुरू कर दिया है और टेनेंट इमारत में बाकी लोगों की भी जांच की जा रही है।  टेनेंट इमारत की पास की आहूजा टावर इमारत में ही भारतीय क्रिकेटर रोहित शर्मा का भी फ्लैट है। 

40 हजार से भी ज्यादा क्वारंटाइन

महाराष्ट्र में अब तक 30 हजार से अधिक लोगों के सैंपल की लैब में चेकिंग हो चुकी है। इनमें से 28 हजार 865 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। अब तक 1380 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। रिकवरी के बाद 125 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। वहीं 35 हजार 533 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है, जबकि 4731 लोग इंस्टिट्यूशनल क्वारंटीन हैं।

यह भी पढ़ेमुंबई की घनी आबादी पर नजर रखने के लिए ड्रोन का उपयोग

यह भी पढ़ेCoronavirus : धारावी में होगी अब सभी की स्क्रीनिंग


Read this story in English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें