Advertisement

Covid-19: मुंबई में 995 मरीज आए सामने 26 की मौत

पिछले 24 घंटे में 176 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12030 हो गई।

Covid-19: मुंबई में 995 मरीज आए सामने 26 की मौत
SHARES


महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus in maharashtra) का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। सोमवार को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 8,240 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 3,18,695 हो गए हैं। तो वहीं मृतको की संख्या भी बढ़कर 12 हजार से अधिक हो गई है। पिछले 24 घंटे में 176 मरीजों की मौत हुई, जिसके बाद मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 12030 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में कहा कि 5,460 मरीजों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 1,75,029 हो गई। विभाग ने कहा कि इस समय राज्य में 1,31,334 रोगियों का इलाज चल रहा हैं।

अगर मुंबई (Clronavirus in mumbai) की बात करें तो मंगलवार को कुल 995 नए मरीज सामने आए, जबकि कुल 62 लोगों की मौत हुई है। गौरतलब है कि मुंबई में कोरोना मरीजों की संख्या इस समय एक लाख को पार कर गई है। इस समय मुंबई में मरीजों की कुल संख्या 1 लाख 3262 हो गयी है।

बीएमसी (BMC) ने कहा कि मंगलवार को 41 और मरीजों की मौत होने से मृतको की कुल संख्या बढ़कर 5,752 हो गई है। इसके अलावा एक दिन में 995 और मरीजों को ठीक होने के बाद उन्हें घर भेज दिया गया। इसके बाद कुल ठीक होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 72,650 हो गई है।

अगर ठाणे (thane) जिले की बात करें तो सोमवार को 1,585 नये मामले सामने आये। इसके बाद कुल मामले बढ़कर 69,190 हो गए हैं।

तो वहीं नवी मुंबई (navi mumbai) में 286 नये मामले सामने आने से वहां इसके कुल मामले बढ़कर 11,712 हो गए।

जबकि पालघर (palghar) में सोमवार को 333 संक्रमितों के सामने आने के बाद अब कुल मामले बढ़कर 12,073 हो गए। तो वहीं एक और मरीज की मौत होने से मृतक संख्या बढ़़कर 218 हो गई।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें