Advertisement

इन तरीकों से रहिए डेंगू से दूर ।


इन तरीकों से रहिए डेंगू से दूर ।
SHARES

मुंबई - मुंबई में डेंगू का कहर बढ़ता ही जा रहा है । बीएमसी ने अभी तक अलग- अलग जगहों की जांच कर 13000 से भी ज्यादा डेंगू के लार्वा को खत्म किया है । शहर में अभी तक 122 डेंगू प्रभावितों का इलाज जारी है । कुछ इलाकों में डेंगू का प्रकोप कुछ ज्यादा ही देखने को मिल रहा है । बीएमसी ने एक आकड़ा जारी कर डेंगू से शहर के सबसे ज्यादा प्रभावित इलाकों के नाम जाहिर किए है ।

डेंगू से सबसे ज्यादा प्रभावित इलाके -
अंधेरी पूर्व (के विभाग ) - 884 मरीज
एल्फिस्टीन (जी दक्षिण विभाग) 797 मरीज
भायखळा (ई विभाग) -789 मरीज

डेंगू के लक्षण -
अचानक बुखार आना
सरदर्द , बदनदर्द
उल्टी होना
त्वचा पर निशाना आना
खुन में प्लेटलेट की संख्या में कमी आना

कैसे करे बचाव -
ड्रम , टाकी में 8 दिनों से ज्यादा पानी ना रखे
एसी , फ्रिज नियमित तरीके से साफ करे
मनी प्लांट, फ्लावर पॉट के पानी को रोज साफ करे
खिड़कियों पर जाली लगा कर रखे
तेज बुखार होने पर तुरंत चेकअप कराए

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें