Advertisement

मुंबई में 15 दिनों में पहली बार कोरोना से एक भी मौत नही

मंगलवार को मुंबई मे 285 नए मामले दर्ज किए गए

मुंबई में  15 दिनों में पहली बार कोरोना से एक भी मौत नही
SHARES

मुंबई में कोरोना ( coronavirus Mumbai)  के मामले अब धीरे धीरे कम होते जा रहे है। बीएमसी ( bmc)  ने कोरोना की रोकधाम के लिए अलग अलग इलाको में कोरोना टेस्टिंग कैप भी लगाया है और इसके साथ ही कोरोना वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। बीएमसी ने लोगों से कोरोना की बूस्टर डोज लेने की भी अपील की है।  हालांकी इन सब के बीच एक राहत की खबर है की मुंबई में 15 दिनो के बाद यानी की 22 अगस्त के बाद से मंगलवार को पहली बार किसी कोरोना मरीज की मौत नहीं हुई है। 

 22 अगस्त के बाद यह पहली बार

मुंबई में मंगलवार को कोरोना के 24 घंटे में 285 नए मामले दर्ज किए गए।  जिसके कारण संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1146725 हो गई। बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कहा कि 22 अगस्त के बाद यह पहली बार है कि शहर में महामारी से कोई मौत नहीं हुई है।

285 नए मामलों में से केवल 19 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए जबकि 516 और मरीज ठीक हुए। मरने वालों की संख्या 19711 पर अपरिवर्तित रही। शहर में रविवार और सोमवार को क्रमश: केवल 176 और 173 मामले दर्ज किए गए।

रिकवरी दर 98.1 प्रतिशत

BMC के अनुसार   पिछले 24 घंटों में 5046 स्वैब नमूनों का परीक्षण किया गया, जिससे शहर में अब तक किए गए परीक्षणों की कुल संख्या 18134908 हो गई है। रिकवरी दर ( Mumbai coronavirus recovery rate) 98.1 प्रतिशत है।

यह भी पढ़ेमुंबई - डेंगू और मलेरिया के बढ़ते मरीजों से बढ़ी चिंता

संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें