Advertisement

विजया चौगुले अब ठीक, कुछ दिनों में होगी डिस्चार्ज

केईएम के डीन डॉ.अविनाश सुपे ने बताया कि विजया की तबियत अब ठीक है. बुधवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया जायेगा।

विजया चौगुले अब ठीक, कुछ दिनों में होगी डिस्चार्ज
SHARES

टीचर द्वारा सजा देने से बीमार हुई विजया चौगुले की स्थिति अब ठीक है। कुछ ही दिनों में उसे अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। विजया ने मुंबई लाइव से बात करते हुए बताया कि उसे इस बात का काफी दुःख है कि टीचर ने उस समय ठीक से जांच नहीं की थी। टीचर के इस करतूत की सभी लोगों ने निंदा की, लेकिन इतना होने पर भी टीचर ने एक बार भी विजया से उसका हालचाल नहीं पूछा।


संबंधित खबर : दर्दनाक : छोटी से बात पर टीचर ने दी छात्रा को खौफनाक सजा


मुझे सभी लोग मिलने आएं, लोगों ने मेरा हाल चाल जाना लेकिन मेरे स्कूल से कोई भी मेरा हाल चाल जानने नहीं आया। टीचर अस्पताल के बाहर आयीं थी लेकिन वे मेरे पास नहीं आई, इसका मुझे काफी दुःख है।

विजया चौगुले, पीड़ित छात्र


 संबंधित खबर : कोल्हापुर की छात्रा 'विजया' से केईएम जाकर मिले शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े


केईएम के डीन डॉ.अविनाश सुपे ने बताया कि विजया की तबियत अब ठीक है। बुधवार को उसे डिस्चार्ज कर दिया जायेगा। डॉक्टरों ने आशा जताई कि विजया जल्द ही अपने पैरो से चल फिर सकेगी और वह स्कूल जा सकेगी।


यह भी पढ़ें : बेरहम टीचर और मासूम बच्ची


इस मौके पर विजया के पिताजी निवृत्ति ने कहा कि विजया धीरे-धीरे ठीक हो रही है। उसे अभी भी थोड़ा दर्द है,उसके सभी टेस्ट हो गए हैं, डॉक्टर जल्द ही उसे डिस्चार्ज कर देंगे। उसके पैर का कांपना भी काफी काम हो गया है और उसका मानसिक तनाव भी अब कम है। मै अपने परिवार की तरफ से केईएम डॉक्टरों का आभार प्रकट करता हूं।


आपको बता दें कि कक्षा 8वीं में पढ़ने वाली कोल्हापुर की विजया अपने स्कूल बुक घर पर भूल आयी थी जिससे उसकी टीचर ने उसे 500 बार उठक बैठक लगाने का सजा सुनाई। किसी तरह से 300 बार करने पर विजया गिर पड़ी और फिर वह अपने पैरों पर खड़ी नहीं हो पा रही थी, उसके पैर लगातार कांप रहे थे। इसके बाद उसे केईएम हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया।





Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें