Advertisement

सायन में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


सायन में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
SHARES

सायन - मुक्ति फौज (सॉल्व्हेशन आर्मी) की तरफ से रविवार को सायन पूर्व में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें बालाजी अस्पताल व सोमैया अस्पताल के 5 डॉक्टरों के साथ 20 स्वयंसेवकों ने हिस्सा लिया। ईसीजी, रक्तदाब, मधुमेह, आंख जांच, थायरॉइड, जांच, फिजियोथेरिपी, एंजियोग्राफी, बाइपास सर्जरी जैसे अनेक रोगों की जांच की गई। सायन इलाके के 144 मरीजों ने इस शिविर का लाभ लिया।

इस शिविर का उद्घाटन कांग्रेस के स्थानीय नगरसेवक रवि राजन के हाथों हुआ। इस मौके पर मुक्ति फौज (सॉल्व्हेशन आर्मी) के मेजर स्टीफन ने इसे खास पहल बताते हुए कहा कि यह शिविर कई सालों से आयोजित हो रहा है जिसका लाभ लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग यहां पहुंचते हैं।


Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें