Advertisement

बीएमसी के अस्पतालो में स्तनपान के लिए बनेगा विशेष कक्ष


बीएमसी के अस्पतालो में स्तनपान के लिए बनेगा विशेष कक्ष
SHARES

बीएमसी के अस्पतालों में बच्चों को स्तनपान कराने के लिए महिलाओं के लिए एक अलग से कक्ष बनेगा। इस कक्ष का नाम होगा हिरकणी कक्ष। 1 से 7 अगस्त तक World Breastfeeding Week मनाया जाता है। इस सप्ताह में स्तनपान से संबंधित जानकारी के लिए महिलाओ को जागरूक तो किया जाता ही है साथ ही उनका मार्गदर्शन भी किया जाता है। इसी के मद्देनजर इस हिरकणी कक्ष का निर्माण किया जा रहा है। केइएम के डीन अविनाश सुपे ने या जानकारी दी।

सार्वजानिक स्थानों पर  महिलओं को स्तनपान कराने में कई दिक्कतें आती हैं इसे देखते हुए राज्य सरकार ने हिरकणी कक्ष योजना के लिए कदम उठाया हैै।

डॉ. अविनाश सुपे ने बताया कि केईएम अस्पताल मुंबई का बड़ा अस्पताल है। यहां पूरे देश भर से इलाज के लिए मरीज आते हैं, लेकिन यहां मांओं को अपने बच्चे को स्तनपान कराने के लिए पर्याप्त जगह नहीं थी। वे खुले में ही अपने बच्चों को घूँघट की आड़ में स्तनपान कराने के लिए मजबूर थीं। इसीलिए केईएम अस्पताल प्रशासन अब शांत और प्राइवेट स्थान पर हिरकणी कक्ष बनाएगा जहां महिलाए अपने बच्चे को स्तनपान करा सकेंगी। मुंबई ब्रेस्टफिडींग प्रमोशन कमिटी ने  World Breastfeeding Week द्वारा आयोजित कार्यक्रम में डॉ. सुपे बोल रहे थे।


स्तनपान को लेकर समाज में जागरूकता लेन की जरूरत है। इसके लिए हर अस्पताल में हिरकणी कक्ष का निर्माण किया जायेगा।

डॉ.अविनाश सुपे, डीन  , केईएम

पूर्व नगरसेविका भारती बावदाणे ने भी कहा कि मुंबई जैसे शहर में स्तनपान कराने के लिए एक भी जगह नहीं है। इसका मुझे दुःख है। उन्होंने आगे कहा कि वे इस मुद्दे को लाकर पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखेंगी।


हमने पिछले 11 महीने से स्तनपान कराने के लिए एक हिरकणी कक्ष का निर्माण किया है। इस कक्ष में महिलाए शांत भाव से अपने बच्चे को स्तनपान कराती हैं। बच्चे के जन्म के छह महीने तक सिर्फ मां का दूध ही बच्चे को दिया जाना चाहिए।

डॉ. अनिल चोपड़े, डीन, माता व बाल कल्याण हॉस्पिटल


डाउनलोड करें Mumbai live APP और रहें हर छोटी बड़ी खबर से अपडेट।

मुंबई से जुड़ी हर खबर की ताज़ा अपडेट पाने के लिए Mumbai live के फ़ेसबुक पेज को लाइक करें।

(नीचे दिए गये कमेंट बॉक्स में जाकर स्टोरी पर अपनी प्रतिक्रिया दे) 

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें