Advertisement

बोरिवली के ये चार अस्पताल अब नहीं कर सकते कोरोना मरीजों का इलाज!

बीएमसी ने इन चार अस्पताल में कोरोना मरीजों के इलाज पर रोक लगा दी है

बोरिवली के ये चार अस्पताल अब नहीं कर सकते कोरोना मरीजों का इलाज!
SHARES

मुंबई में जहां एक ओर कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है तो वही दूसरी ओर कई रोगों ने शिकायत भी की है की कई प्राईवेट अस्पताल कोरोना के नाम पर इलाज करने के लिए मनमाना बिल बना रहे है। लोगों की  इसी तरह की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए बीएमसी ने बोरिवली के चार निजी अस्पतालों को कोरोना के मरीजों का इलाज करने से रोक दिया है।

यह भी पढ़े1 अगस्त से खुल सकते है सिनेमाघर , स्कूल और कॉलेज फिलहाल रहेंगे बंद

इन अस्पतालों पर लगी रोक

मुंबई मिरर में प्रकाशित खबर के अनुसार बीएमसी ने बोरिवली के चंदावरकर रोड और भभई इलाके में स्थित एपेक्स अस्पताल (Apex hospital), गोराई के मंगल मुर्ती अस्पताल( Mangal murti hospital)  और बोरिवली ( borivali )  के धनश्री अस्पताल ( dhanshree hospital)  को कोरोना के मरीजों का इलाज करने से रोक दिया है। बीएमसी का कहना ही कै इन अस्पाताल के खिलाफ लोगों की कई शिकायतें आ रही थी, कई लोगों ने मनमाने तरिके से इलाज के लिए ज्यादा बिल बनाने का आरोप भी लगाया था।

यह भी पढ़ेअनलॉक के बाद मुंबई के आसपास जिलों में बढ़े कोरोना के केस

बीएमसी के नियमों का पालन नहीं 

इसके साथ ही बीएमसी ने कई  अस्पतालो को बीएमसी और प्रशासन द्वारा जारी किये गए नियमों का पालन ना करने के कारण भी इन अस्पतालों पर ये रोक लगाई है। 

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें