Advertisement

'तो मजबूरी में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा'

उद्धव ठाकरे ने कहा, क्या लॉकडाउन होना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि यह नहीं हो तो आप मास्क पहने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सुरक्षित दूरी बनाएं। अगर आपको लॉकडाउन चाहिए तो ऐसे ही घूमते रहिए।

'तो मजबूरी में फिर से लॉकडाउन लगाना पड़ेगा'
SHARES

मुंबई सहित महाराष्ट्र में कोरोना वायरस (Coronavirus Cases in Maharashtra) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। महामारी के प्रकोप को देखते हुए 3 जिलों में तो लॉकडाउन (lockdown) की घोषणा कर दी गई है। जहां लोगों  की लापरवाही भी सामने आ रही है तो वहीं प्रशासनिक अमला भी फुर्ती दिखा रहा है। और बिना मास्क के घूमने वालों पर कार्रवाई कर रहा है। लोगों की लापरवाही को देखते हुए सूबे के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (uddhav thackeray) नाराज दिखे और फिर से लॉकडाउन लगाने की चेतावनी दी।

उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने लोगों को चेताते हुुुए कहा, 'कोरोना को राज्य में आए लगभग एक साल हो चुका है। उस समय हालात काफी गंभीर थे। आपसे लगातार जानकारी लेकर बात कर रहा था। मैं बार-बार आपको यही कह रहा हूं कि हम सभी एक परिवार का हिस्सा हैं। उस समय हालात इतने खराब थे कि धीरे-धीरे मामले बढ़ने लगे थे। शुरुआत में पता भी नहीं था कि करना क्या है लेकिन अब वैक्सीन (vaccine) देने का काम शुरू है। लगभग 9 लाख कोविड योद्धाओं को यह दिया जा रहा है। अगर अगले कुछ दिनों तक कोरोना (Covid19) के मामले ऐसे ही बढ़ते रहे तो सख्ती बढ़ाई जाएगी। लॉकडाउन भी लगाया जाएगा।'

CM उद्धव ठाकरे ने कहा, 'जब तक वैक्सीन नहीं आती है तब तक नियमों का पालन करना जरूरी है। कोरोना से लड़ने के लिए हमने कई कदम उठाए हैं लेकिन अब एक बार फिर से मामले बढ़ रहे हैं। अब अगर कहीं भी नियमों का पालन लोग नहीं करेंगे तो उन पर कार्रवाई शुरू की गई है।

उन्होंने आगे कहा, क्या लॉकडाउन होना चाहिए। अगर आप चाहते हैं कि यह नहीं हो तो आप मास्क पहने, सैनिटाइजर का इस्तेमाल करें, सुरक्षित दूरी बनाएं। अगर आपको लॉकडाउन चाहिए तो ऐसे ही घूमते रहिए। देखते हैं कि आने वाले कुछ दिन में आप क्या जवाब देते हैं?

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें