महाराष्ट्र (Maharashtra) सहित देश भर में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आम से लेकर खास तक सभी इस वायरस से संक्रमित होते जा रहे हैं। इसी कड़ी में महाराष्ट्र बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin gadkari) भी इस वायरस की चपेट में आ गए हैं। यही नहीं महाराष्ट्र के समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और विधायक अबु आसिम आजमी (abu asim azmi) भी कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) पाए गए हैं। दोनों नेताओं ने अपने आपको क्वारंटाइन (quarantine) कर लिया है और लोगों से सावधानी बरतने को कहा है।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Union Minister Nitin Gadkari) ने अपने कोरोना संक्रमित होने की जानकारी ट्वीट कर के दी। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि, "कल मैं कमजोरी महसूस कर रहा था और फिर मैंने अपने डॉक्टर की राय ली। चेकअप के दौरान मैं कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाया गया। मैं फिलहाल आपकी दुआओं और शुभकामनाओं के चलते बिल्कुल ठीक हूं। मैंने खुद को आईसोलेट (isolate) कर लिया है।
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा- "मैं अपने संपर्क में आए हर एक व्यक्ति से सावधान रहने और प्रोटोकॉल का पालन करने की अपील करता हूं। अपना ख्याल रखें।"
बता दें मोदी सरकार (modi government) के कई मंत्री, कई राज्यों के मुख्यमंत्री, कई बड़े नेता अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए जा चुके हैं।
तो वहीं समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अबू आजमी (abu azmi) की ने भी अपने ट्वीटर हैंडल (twitter handle) पर लिखा कि, 'वो पिछले 2-3 दिन से अस्वस्थ महसूस कर रहे थे, जिसके बाद उन्होंने कोरोना जांच कराई और उनका कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट पॉजिटिव आया।'
उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि, 'उनके संपर्क में पिछले कुछ दिनों में जो लोग आए है। वो सभी अपनी कोरोना जांच करा कर डॉक्टर से परामर्श लें।'
एक अनुमान के मुताबिक देश में तकरीबन 200 से भी ज्यादा मंत्री और बड़े नेता कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं। हालांकि, इनमें ज्यादातर ठीक होकर काम पर वापस भी लौट चुके हैं।
आपको बता दे कि पूरे देश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ते ही जा रहे है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 90,123 मरीज मिले हैं और 1290 लोगों की जान संक्रमण की वजह से गई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 50 लाख के पार पहुंच चुकी है। इसमें से 39 लाख 42 हजार 361 मरीज ठीक हो चुके हैं तो वहीं 10 लाख से ज्यादा फिलहाल एक्टिव केस देश में मौजूद हैं। जबकि इस संक्रमण से अब तक कुल 82 हजार 66 लोगों की जान जा चुकी है।