Advertisement

वाडिया अस्पताल में कुछ ऐसे मना वर्ल्ड किडनी डे...


वाडिया अस्पताल में कुछ ऐसे मना वर्ल्ड किडनी डे...
SHARES

परेल - वर्ल्ड किडनी डे के अवसर पर परेल पूर्व स्थित जेरीबाई वाडिया अस्पताल में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में 100 से अधिक बच्चों ने भाग लिया था जो कि किडनी की बीमारी से पीड़ित थे। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य 'निरोगी किडनी साठी निरोगी जीवन', मतलब अंग दान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया था।
परेल का वाडिया अस्पताल पिछले 8 सालों से लगातार वर्ल्ड किडनी डे मना रहा है। इस कार्यक्रम में किडनी का ख्याल कैसे रखें, साथ ही अपने शरीर को कैसे फिट रख सकते हैं इसकी भी जानकारी दी गयी। बच्चों को उत्साह बढ़ाने के लिए यहां चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी।
इस मौके पर अस्पताल की मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. मिनी बोधनवा ने कहा कि लोगों की लाइफ स्टाइल बदल रही है। लोग कई घंटे बैठ-बैठ कर काम करते हैं, जिससे शरीर में वसा जमा होती है जो कि किडनी के लिए बेहद ही हानिकारक है। इसीलिए इस सम्बन्ध में जानकारी बेहद ही जरुरी है।
कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बेस्ट की डबल डेकर बस से कार्यक्रम में उपस्थित सभी बच्चों और उनके अभिभावकों को परेल से सीएसटी तक घुमाया गया।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें