Advertisement

सिडको ने म्हाडा को पीछे छोड़ा, मात्र हफ्ते भर में ही हुए 35 हजार घरों के लिए रजिस्ट्रेशन


सिडको ने म्हाडा को पीछे छोड़ा,  मात्र हफ्ते भर में ही हुए 35 हजार घरों के लिए रजिस्ट्रेशन
SHARES

म्हाडा के घरों के लिए भले ही मुंबईकरों ने कोई खास इच्छा नहीं दिखाई हो लेकिन सिडको के घरों के लिए मुंबईकर काफी दिलचस्पी ले रहे हैं।इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि मात्र हफ्ते भर के अंदर ही 35 हजार लोगों ने सिडको के घर के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। यही नहीं मात्र 5 दिनों के अंदर 10 हजार से अधिक लोगों ने आवेदन भरें।


पढ़ें: सिडको लॉटरी: लोगों की सुविधा के लिए जारी होगा ऐप


लोगों को भा रहे सिडको के घर
आपको बता दें कि सिडको ने नवी मुंबई के घनसोली, द्रोणागिरी, कलंबोली, तलोजाऔर खारघर जैसे स्थानों पर 14 हजार से अधिक घरों के लिए आवेदन मगांए हैं। इन घरों के लिए 13 अगस्त से ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है। सिडको के एक अधिकारी ने दावा किया कि मात्र एक हफ्ते में ही 35 हजार से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया।

म्हाडा का घर महंगा 
जबकि म्हाडा के 9018 घरों के लिए 28 दिन में 63913 लोगों ने रजिस्ट्रेशन किया था, अगर आंकड़ों पर नजर डाले तो मात्र म्हाडा के रजिस्ट्रेशन संख्या के 50 फीसदी आवेदन को सिडको ने मात्र एक हफ्ते में ही क्रॉस कर लिया। सिडको के अधिकारी ने अनुमान जताया कि यह संख्या लाख तक भी पहुंच सकती है। सिडको के इन घरों के लिए आवेदन भरने की अंतिम तिथि 16 सितंबर है। गौरतलब है कि म्हाडा के घरों पर महंगे होने का आरोप लगता रहा है। 

पढ़ें: सिडको के घरो की किमत ढाई लाख रुपये होगी सस्ती!

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें