Advertisement

म्हाडा लॉटरी- 754 लोगों की लॉटरी पक्की!

9018 घरों के लिए निकाली जानेवाली लॉटरी के लिए 55 हजार 324 लोगों ने अावेदन दिया है।

म्हाडा लॉटरी- 754 लोगों की लॉटरी पक्की!
SHARES

म्हाडा के कोकण मंडल की ओर से 9018 घरों के लिए निकाली जानेवाली लॉटरी के लिए 55 हजार 324 लोगों ने अावेदन दिया है। हालांकी आवेदनों की संख्या म्हाडा के उम्मीद के अनुसार काफी कम है, फिर भी 25 अगस्त को निकलनेवाली लॉटरी को लेकर इन 55 हजार लोगों की सांसे तो जरुर उपर नीचे हो रही है। इन सब के बीच एक खुशखबरी ये भी है की इस साल म्हाडा में आरक्षित घरों के लिए कम लोगों ने या फिर किसी ने भी आवेदन नहीं किया है , जिसके कारण 754 लोगों की म्हाडा के घरो की लॉटरी लगना तय है।

कोकण मंडल की ओर जारी किए गए आवेदनकर्ताओ की लिस्ट के अनुसार म्हाडा कर्मचारी, कलाकार, मौजूद और पूर्व जनप्रतिनधी, राज्य सरकार के कर्मचारी,पत्रकार, पूर्व सैनिक, सुरक्षादल के मृत सैनिको के रिश्तेदार, लड़ाई में अपंग होनेवाले जवान और अंधे और अपंग लोगों के लिए आरक्षित घरो के लिए इस बार ना के बराबर ही आवेदन आए है। इसलिए इन घरों के लिए आवेदन करनेवाले अपनेआप ही विजेता बन गए है। 25 अगस्त को इसकी आधिकारीक घोषणा की जाएगी।

कुछ विजेताओ के नामॉ

राजेश साखरे, साजिद आजगावकर, स्मिता नारकर, सुरेश गुरव, कलावती चंदेलिया, बालकृष्ण चौगुले, तानाजी चव्हाण, हेमंत सुतार, आसाराम शिरसाठ, दिपक पवार, विजय पवार, दादा गायकवाड, विलास सुर्यवंशी, वैभव भटनागर, श्रीकांत तांगरे, अविनाश देशमुख, स्वरूप सोनार, दिपाली जाधव।

इन दोनों के नाम भी विजेता लिस्ट में

मौजूदा और पूर्व जनप्रतिनिधियों के लिए 9018 घरों में से 172 घरो को आरक्षित किया गया था। लेकिन इन 172 घरो के लिए सिर्फ दो ही आवेदन आए, इसलिए इन दोनों आवेदनकर्ताओ को अपने आप विजेता घोषित किया जाएगा। इन दोनो विजेताओ के नाम है सुखदेव काले और अशोक शिंदे ।

यह भी पढ़े- सिडको लॉटरी: लोगों की सुविधा के लिए जारी होगा ऐप

यह भी पढ़े- सिडको ने म्हाडा को पीछे छोड़ा, मात्र हफ्ते भर में ही हुए 35 हजार घरों के लिए रजिस्ट्रेशन

Read this story in मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें