Advertisement

पीएमवाई घर दिलाने वाले दलालों से सावधान


पीएमवाई घर दिलाने वाले दलालों से सावधान
SHARES

मुंबई – प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत घर देने के नाम पर मुंबई के कई इलाकों में दलालों द्वारा बड़ी संख्या में लोगों को लूटा जा रहा है। दलाल ऑनलाइन फॉर्म भरवाने के नाम पर डेढ़ सौ से लेकर दो सौ रूपये ले रहे हैं। लेकिन यह फॉर्म म्हाडा में नहीं पहुंच रहे हैं, क्योंकि म्हाडा  इस ऑनलाइन फॉर्म भरने की तारीख के समाप्त होने की घोषणा कर चुकी है। तो सवाल यह उठता है कि आखिर यह फॉर्म जा कहां रहे हैं। दलाल, लोगों को घर का लालच देकर अपनी जेब गर्म कर रहे  हैं।
यही नहीं इस योजना से म्हाडा ने अपने आप को भी अलग कर लिया है। म्हाडा के सचिव बास्टेवाड ने इस योजना के अंतर्गत पिछले पांच महीने से चल रहे सर्वेक्षण में म्हाडा के पास ढाई लाख फॉर्म जमा होने की पुष्टि की। इस संबंध में मुंबई लाइव ने आम लोगों को लूटे जाने की खबर भी दिखाई तो कुम्भकर्णी पुलिस को पत्र लिखकर शिकायत भी की। साथ ही मुंबई लाइव आम लोगों से यह अपील करता है कि वे घर के लालच में किसी के बहकावे में ना आएं और सतर्क रहें।

Read this story in मराठी or English
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें