Advertisement

कोस्टल रोड से जुड़ेंगे मुंबई-ठाणे


कोस्टल रोड से जुड़ेंगे मुंबई-ठाणे
SHARES

मुंबई – मुंबई सहित उपनगर में भी ट्रैफिक जाम को कम करने के लिए मरीन ड्राइव से कांदिवली तक कोस्टल रोड को बनाने के लिए मंजूरी दे दी है। लेकिन अब मार्वे से घोडबंदर रोड तक भी कोस्टल रोड बनाने का पस्ताव पेश किया गया है इसके लिए एमएमआरडीए जल्द ही निविदा मंगाने की प्रक्रिया शुरू करेगा। कुछ महीने पहले सरकार ने कोस्टल रोड को विस्तार देने के लिए एमएमआरडीए से विचार विमर्श किया था। इसी के मद्देनजर अब एमएमआरडीए ने इस योजना को पूरा करने के लिए जुट गयी है। अगर इस योजना को अमली जामा पहनाया जाता है तो मुंबई से ठाणे पहुंचने में बहुत ही कम समय लगेगा। मरीन ड्राइव से कांदिवली तक बनने वाले कोस्टल रोड को दो चरणों में पूरा किया जायेगा। पहले चरण में मरीन ड्राइव से बांद्रा तक तो दूसरे चरण में बांद्रा से कांदिवली तक योजना पूरी की जायेगी। 8 लेन वाली इस सड़क के दोनों पर बीआरटीएस के लिए जगह रखी जाएगी। इस योजना में 186 हेक्टेयर जमीन लगने की संभावना जताई जा रही है जिसमें से 91 हेक्टेयर की जमीन ग्रीन जोन निर्धारित है। इस योजना में कितना खर्च आएगा और यह कोस्टल मार्ग कहां से होकर गुजरेगा अभी इस पर काम होना बाकी है।

Read this story in English or मराठी
संबंधित विषय
Advertisement
मुंबई लाइव की लेटेस्ट न्यूज़ को जानने के लिए अभी सब्सक्राइब करें